देश के कई राज्यों में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. बीते कल उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मौसम सुहाना रहा और बारिश देखने को मिली. हालांकि ज्यादातर समय आसमान के साफ रहने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों को उमस का कम एहसास हुआ. हालांकि बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान लगाया था.
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार के दिन हल्की बारिश होगी. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिन के समय तापमान में मामूल गिरावट आ सकती है लेकिन रात के समय तापमान में बदलाव की संभावना कम है. वहीं अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो इस दिन के समय तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं रात के समय 1.6 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़क गया था.
बता दें कि उत्तरी बिहार में बारिश परेशानी का कारण बन चुकी है. यहां नदियों के जलस्तर बढ़ जाने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरपुर, शिवहर और मोतिहार में बाढ़ की समस्या के कारण हजारों लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया था.