पूजा में प्रथम भगवान श्री गणेश की पूजा होती है.इनके आरंभ के बाद ही किसी भी भगवान की पूजा प्रारंभ होती है. वैसे भी अभी गणेश उत्सव चल रहा है. भागलपुर में कई जगहों पर भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित किया गया है. कहीं पर चंद्रयान तो कहीं पर भगवान गणेश के सुपारी की मूर्ति को स्थापित की गई है. वहीं भागलपुर के सिकंदरपुर स्थित गजानंद क्लब के द्वारा अयोध्या के तर्ज पर भगवान राम के मंदिर के मुहाने पर भगवान गणेश को विराजमान किया गया है. देखने में काफी आकर्षक लगता है और लोगों की भीड़ भी काफी उमड़ रही है.

पूजा समिति के सचिव फरीन राज सिन्हा ने बताया कि यह काफी दिनों से तैयारी चल रही थी और करीब 2 लाख के लागत से यह बनाकर तैयार किया गया है. भगवान गणेश के साथ-साथ नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ व भगवान राम के प्रतिमा को भी लगाई गई. इस क्लब के पुजारी दीपक कुमार ने बताया कि मैं पिछले वर्ष अयोध्या गया था और वहां के मंदिर को देखकर काफी अच्छा लगा था. हम लोग हर वर्ष अलग-अलग तर्ज पर पंडाल को सजाते हैं. इसका आकार बनाते हैं. पिछले वर्ष ही सोच रहे थे कि अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर यहां भी बनाना है. लेकिन पिछले वर्ष संभव नहीं हो पाने के कारण इस वर्ष इसे बनाया गया.
51 किलो लड्डू का भोग लगाया गया
उन्होंने बताया कि स्थानीय कलाकार के द्वारा ही इसे तैयार किया गया है. लोगों को लगता है कि राम मंदिर में ही प्रवेश कर रहे हैं. फोटो खींचने वालों की भी भीड़ लगी रहती है. उन्होंने बताया कि लोगों को यहां अयोध्या से कम नहीं लगता है. उन्होंने बताया कि यह आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है. 51 किलो लड्डू का भोग लगाया गया है.