बिहार में यहां केरल नहीं इस राज्य के नारियल की बढ़ी डिमांड, कीमत भी बेहद कम

जानकारी

छठ पर्व को लेकर पूर्णिया का बाजार सामानों से भर गया है. लोग फल खरीदने के लिए पूर्णिया के इन बाजार में जा रहें हैं. ऐसे में नारियल की डिमांड इस पूजा में काफी बढ़ जाती है. इस दौरान बिहार का लोक आस्था का महापर्व छठ कहे जाने वाले को लेकर पूर्णिया का बाजार नारियल से सज चुका है. वही, इस बार असम के नारियल की पूर्णिया में ज्यादा डिमांड हो रही हैं. जानकारी देते हुए पूर्णिया के जिला समाहरणालय मुख्य चौराहा पर मौजूद नारियल विश्नाथ महालदार और समीम सहित अन्य दुकानदारों ने कहा इस बार वह छठ व्रत को लेकर पूर्णिया के आर एन शाह चौक पर दुकान लगाई है. यहां पर आपको सस्ता में नारियल मिल जायेगा.

दुकानदार विश्नाथ महालदार और समीम ने कहा कि पिछली बार के मुताबिक इस बार कि अगर बात की जाए तो पूर्णिया की बाजारों में लोगों की खरीदारी करने के लिए भीड़ ज्यादा देखी जा रही है. तो वहीं, ग्राहक और दुकानदारों का कहना है कि नारियल का छठ महापर्व में विशेष महत्व दिया गया है. नारियल के बिना छठी मैया का पूजा पूर्ण नहीं माना जाता है. इस बार असम के नारियल से बाजार पटा हुआ है. यह देखने में काफी अच्छा है. साथ ही साथ इसका फल भी बेहतर होता है. इसलिए लोग नारियल को पूरी तरह से जांच कर अपने कानों के पास हिलाकर नारियल के अंदर पानी की गुणवत्ता को जांच कर नारियल की खरीदारी कर रहे हैं. मौजूद दुकानदार ने कहा लोगों को पुराने कीमत पर आज भी असम का नारियल मिल रहा है.

 

पिछले साल के मुकाबले इस बार सस्ता
नारियल की कीमत की बात की जाए तो जो पिछले साल की तुलना में बाजारों में नारियल की कीमत कम है. पिछली बार केरल के नारियल आए थे, लेकिन इस इस बार पूर्णिया के बाजारों सहित सीमांचल के बाजारों में असम की नारियल की खूब बिक्री हो रही है. वही, मौजूद ग्राहक राजा राम पासवान और विजय कुमार सिंह ने कहा कि वह छठ पर्व मनाने के लिए असम से आये नारियल की खरीदारी करते है. ₹60 का दो पीस मिलते हैं. हालांकि असम का नारियल का साइज छोटा होता है, लेकिन अंदर का फल बड़ा और स्वादिष्ट होता है. इसलिए वो लोग अपने मुताबिक खरीद रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *