दरभंगा में देर शाम, बागमती नदी ने अपनी शोभा बढ़ाई. इसी समय, जिला गंगा समिति द्वारा “गंगा उत्सव” का आयोजन किया गया, जिसमें दरभंगा शहर के बागमती नदी के किनारे स्थित शुभंकरपुर के राजा रामधनी घाट और हज़ारीनाथ घाट पर भव्य दीपोत्सव, गंगा आरती, स्वच्छता अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया.व्य दीपोत्सव में 3000 दीपों को दोनों घाटों पर प्रज्वलित किया गया, जिससे घाटों की रोशनी से जगमगाया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी फारूक इमाम ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य नदियों के महत्व को मनाने के साथ-साथ भारत में नदी घाटियों के कायाकल्प के महत्व की जागरूकता फैलाना है, और इसलिए नदियों का त्योहार “गंगा उत्सव” देश भर में मनाया जा रहा है.
आम जनमानस के लिए नदियों, तालाबों, और जल स्रोतों के साथ जुड़ने के संकल्प के साथ, इस तरह के आयोजनों का लगातार आयोजन किया जा रहा है. इस प्रक्रिया में, घाटों पर जले दीपों की रोशनी से यह सब काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है.सांस्कृतिक कार्यक्रम में “नमामि गंगे” गान, “झिझिया,” “आरंभ है प्रचंड,” और “नमामि नमामि” गान के ऊपर भव्य नृत्य का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रिया कुमारी, वर्षा कुमारी, साक्षी कुमारी, ब्यूटी राज, सूरज कुमार, और कुणाल कुमार जैसे कला प्रेमियों ने भाग लिया.
स्थानीय समाज सेवी बालेंदु झा ने अपने संबोधन में नदियों के घाटों को स्वच्छ रखने की अपील सभी उपस्थित लोगों से की. सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन सुधा नंदन झा ने किया. कार्यक्रम में एनसीसी के 30 से अधिक कैडेट्स का नेतृत्व शंकर राय ने किया