बिहार में थम नहीं रही बच्चा चोर की अफवाह, गया में दिव्यांग महिला को पीटा

खबरें बिहार की जानकारी

गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के कोसम्हार गांव से बच्चा चोर समझ कर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ मारपीट करने के मामले में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चपरी गांव निवासी परमानंद पासवान की पुत्री 30 वर्षीय रूबी कुमारी को बगल सटे कोसम्हार गांव के कुछ लोगों ने बच्चा चोर समझ मारपीट कर अधमरा कर दिया था। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने फतेहपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें राहुल मांझी पिता भुनेश्वर मांझी और पवन कुमार पिता मुनारिक शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाने सहित पांच-छह लोगों को अभियुक्त बनाया गया था।

शुक्रवार को इस मामले का मुख्य आरोपी युवक राहुल मांझी को कुछ लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवन ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा राहुल को पीटे जाने की सूचना मिली, जहां ग्रामीणों के कब्जे से आरोपी राहुल मांझी को छुड़ाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *