बिहार की राजनी‍ति में अब भैंस, गधे और पनडुब्बी की हुई एंट्री; उपेंद्र ने की शुरुआत तो जदयू-राजद ने किया कटाक्ष

खबरें बिहार की राजनीति

राजनीतिक लड़ाई में अब भैंस, गदहा और पनडुब्बी का सहारा लिया जाने लगा है। रविवार को इन्हीं प्रतीकों के माध्यम से हमले किए गए।

शुरुआत राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने की। वहीं, जवाबी हमला जदयू (JDU) और राजद (RJD) की ओर से हुआ। कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और राजद की दोस्ती पर कटाक्ष करते हुए कहा- वह जिस भैंस पर बैठे हैं, डूबना तय है।

जदयू और राजद के प्रवक्‍ताओं ने दी प्रतिक्रिया

इसके जवाब में जदयू और राजद के प्रवक्ताओं ने भी बिना समय गंवाए बता दिया कि कुशवाहा किस वाहन की सवारी कर रहे हैं।

जदयू के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने भाजपा की संकेत करते हुए कहा- कुशवाहा जिस पनडुब्बी पर बैठे हैं, 2024 के लोकसभा चुनाव में उसका डूबना तय है।

अपनी चिंता करें उपेंद्र कुशवाहा: जदयू प्रवक्‍ता

उन्होंने कुशवाहा को सलाह भी दी कि वह दूसरों की बजाय अपनी चिंता करें। जदयू में शामिल होकर विधान परिषद के सदस्य बने थे। कुछ बड़ा हासिल करने के लिए दूसरी तरफ चले गए, लेकिन वहां भी उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है।

राजद प्रवक्‍ता ने भी उपेंद्र पर की टिप्पणी

इधर, राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने उपेंद्र कुशवाहा को सबसे पहले मर्यादित भाषा के उपयोग की सलाह दी। साथ में जोड़ा कि हम यह नहीं कह सकते कि उपेंद्र कुशवाहा गधे की सवारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *