बिहार में पहले इलेक्ट्रीक व्हीकल प्लांट की शुरुआत, रोजाना बनेंगी 100 गाड़ियां, नौकरी के भी अवसर

जानकारी

बिहार सरकार की औद्योगिक नीति का असर निवेशकों पर दिखने लगा है. राजधानी पटना में बिहार के पहले इलेक्ट्रीक व्हीकल प्लांट ने काम करना शुरु कर दिया है. इस प्लांट से रोजाना 100 ईवी स्कूटर्स और बाइक का निर्माण हो सकता है. यही नहीं रोजगार को लेकर भी बिहार के युवाओं के लिए अच्छी पहल की गयी है और 50 हजार युवाओं को साल भर में रोजगार मिल सकता है.

ये कम्पनी अलटक्स इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड राजस्थान की है और बिहार के पटना में पहले प्लांट को डाला है. जिस तरह से हाल के समय में बिहार सरकार ने उद्योग के लिए अपनी नीतियों में सुविधा दी है. उसका परिणाम है कि निवेशक बिहार में निवेश करने में दिलचस्पी ले रहे हैं. कम्पनी के सीओ अभय अरोड़ा ने बताया कि जिस तरह से पेट्रोल की कीमतों मे उतार-चढ़ाव रहता है और यही नहीं पेट्रोल की गाड़ियों से प्रदूषण का खतरा काफी बढ़ने लगा है तो हमलोगों ने इस तरह की पहल की है.

नेशनल सेल्स हेड शंकर सिन्हा ने बताया कि ईवी व्हीकल की बढती मांगों को पूरा करने के लिए संपूर्ण बिहार में विस्तार की रणनीति है. जल्दी ही बिहार के अन्य जिलों में भी यहां से निर्मित व्हीकल ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. पूर्णिया और मुजफ्फरपुर मे जल्द ही दूसरे प्लांट का निर्माण किया जायेगा. इस तरह के प्लांट के बिहार मे आने से रोजगार सृजन व हरित उर्जा को बढावा मिलेगा. प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि मानव जीवन अब खतरे में है. पेट्रोल और डीजल से जनित प्रदूषण का विकल्प हरित उर्जा है और इलेक्ट्रिक व्हीकल का उपयोग पर्यावरण संरक्षण के लिये काफी महत्वपूर्ण होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *