बिहार में पंचायत उपचुनाव की कभी भी हो सकती है घोषणा, चुनाव आयोग ने तेज की तैयारी

खबरें बिहार की राजनीति

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। सरकार से अनुमति मिलते ही आयोग कभी भी कार्यक्रम घोषित कर देगा।

आयोग उपचुनाव वाली त्रिस्तरीय पंचायतों में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 25 अप्रैल को करने की तैयारी में जुटा है।

राज्य में 2021 के पंचायत आम चुनाव के बाद यह पहला उपचुनाव है, जिसमें 3489 पदों के लिए चुनाव की तैयारी हो रही है।

इसमें जिला परिषद सदस्य के आठ पद, पंचायत समिति सदस्य के 44, ग्राम पंचायत मुखिया के 47, ग्राम कचहरी सरपंच के 53, ग्राम पंचायत सदस्य के 551 और ग्राम कचहरी के पंच के 2783 पद शामिल हैं।

16 मई तक जाति आधारित गणना का काम पूरा होना है। शिक्षकों की जाति आधारित गणना में अहम भूमिका है। शिक्षक ही घर-घर जाकर जाति आधारित गणना का काम पूरा कर रहे हैं।

ऐसे में संभव है कि राज्य सरकार आयोग को उपचुनाव कार्यक्रम घोषित करने की अनुमति दे सकता है। कारण यह है कि उपचुनाव कराने की जिम्मेदारी भी शिक्षकों पर है।

इसी आधार पर आयोग भी चुनाव की तैयारियां सुनिश्चित कर रहा है। आयोग द्वारा जहां पर उपचुनाव कराया जाना है, वहां के लिए वर्ष 2023 की भारत सरकार द्वारा जारी अंतिम मतदाता सूची के आधार पर मतदाता सूची तैयार की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *