बिहार में पहली बार… नवरात्रि में क्रूज पर करें डांडिया, पटना में बुकिंग शुरू, यहां जानें रेट

जानकारी

अगर आप नवरात्रि के समय डांडिया का आयोजन करने के लिए लोकेशन की खोज में हैं, तो आपकी खोज अब समाप्त हो जाएगी. पटना में डांडिया नाइट के लिए सबसे बेस्ट लोकेशन गंगा के बीचो बीच है. चौंकिए मत! वाराणसी की तर्ज पर पटना में भी देर रात तक गंगा के बीचो बीच क्रूज पर सवार होकर डांडिया खेल सकते हैं.

इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. बता दें कि पटना में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से दो क्रूज चलाए जा रहे हैं. एक गांधी घाट पर डबल डेकर, तो दूसरा रो पैक्स वेसल क्रूज जेपी सेतु पर्यटन घाट पर. इन दोनों क्रूज को बुक कर आप डांडिया खेल सकते हैं और इन पलों को यादगार भी बना सकते हैं. पटना में पहली बार इस तरह से डांडिया का अनुभव मिलने वाला है.

यहां से लें टिकट


गांधी घाट से चलने वाले डबल डेकर क्रूज पर डांडिया नाइट की बुकिंग शुरू हो गई है, वहीं मरीन ड्राइव के पास पर्यटन घाट से चलने वाली रो पैक्स वेसल क्रूज पर बुकिंग 1 अक्टूबर से शुरू होगी. रो पैक्स में अधिकतम 350 और डबल डेकर क्रूज में 80 लोग सवार हो सकते हैं. बिहार राज्य पर्यटन निगम द्वारा पार्टी करने के लिए सिर्फ क्रूज की बुकिंग होगी. डांडिया नाइट के लिए लाइट, साउंड, नाश्ता, खाना सहित अन्य का खर्च खुद उठाना पड़ेगा. डबल डेकर क्रूज की बुकिंग जारी है, तो इसके लिए गांधी घाट स्थित टिकट काउंटर से संपर्क करना पड़ेगा.

इतना लगेगा किराया
कोई परिवार या ग्रुप रो पैक्स को बुक करना चाहता है, तो प्रति घंटा 30 हजार, 2 घंटे के लिए 50 हजार, तीन घंटे के लिए 75 हजार, 4 घंटे के लिए 1 लाख, 6 घंटे के लिए 1.25 लाख और दिनभर यानी 8 घंटे के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए देने होंगे. इसी प्रकार अगर डबल डेकर क्रूज को बुक करना चाहते हैं, तो शाम के 2 घंटे के लिए 25000, प्लस टैक्स देना होगा. शाम को 3 घंटे के लिए 35000, प्लस टैक्स देना होगा. इसी तरह से शाम को 4 घंटे के लिए 45000, प्लस टैक्स और शाम को 5 घंटे के लिए 51000, प्लस टैक्स देना होगा. जबकि सुबह के 7 से 10 बजे तक बुक करना चाहते हैं तो आपको 35000 रुपए का भुगतान करना होगा. विशेष जानकारी के लिए टिकट काउंटर से सम्पर्क कर सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *