पेट्रोल और डीजल के तेवर फिर गरम हो गए हैं। रविवार को पेट्रोल 99 पैसे और डीजल 94 पैसे महंगा हो गया है। इस वृद्धि से बिहार में पहली बार डीजल का दाम एक सौ के पार चला गया है। भागलपुर, गया, पूर्णिया जैसे शहरों में एक लीटर डीजल के लिए सौ रुपये से अधिक देने पड़ रहे हैं। पटना में भी सौ के करीब पहुंच गया है। पटना में पेट्रोल 114.46 और डीजल 99 रुपये 35 पैसे पर पहुंच गई है। इसी तरह मुजफ्फरपुर में यह कीमत 114.89 और 99.74 रुपयेे, पूर्णिया में 115.90 और 100.68 रुपये, भागलपुर में 115.20 और 100.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है। गया में पेट्रोल 115 रुपये 23 पैसे जबकि डीजल 100 रुपये 07 पैसे हो गया है।
कई शहरों में 100 के पार पहुंचा डीजल का दाम
बता दें कि महंगाई की मार झेल रहे लोगों को पेट्रोल और डीजल से किसी तरह की राहत मिलती नहीं दिख रही। हर दिन कीमतें सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जा रही है। रविवार को भी लोगों को बढ़ी कीमतों पर पेट्रोल-डीजल भरवाना पड़ रहा है। कई शहरों में तो डीजल की कीमत शतक भी मार चुकी है। पटना में भी कीमत सौ के पास पहुंच गई है।
एलपीजी समेत सीएनजी-पीएनजी के भी बढ़ दाम
मालूम हो कि पेट्रोलियम ही नहीं, घरेलू व कॉमर्शियल एलपीजी, सीएनजी-पीएनजी की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं। 22 मार्च से अब तक को देखें तो केवल दो दिन यानी 24 मार्च और 31 मार्च को दाम नहीं बढ़े। इसके बाद हर दिन औसतन 70 से 80 पैसे की वृद्धि होती रही। रविवार को कीमत में 99 पैसे और 94 पैसे का इजाफा हुुुआ है। डीजल अपनी रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। जिस तरह से वृद्धि की संभावना है उससे लोगों की नींद उड़ गई है। लोगों का कहना है कि इसी तरह कीमतें बढ़ती रहीं तो गाड़ी लोगों के लिए सपना बन जाएगी। साइकिल या पैदल ही यात्रा की मजबूरी होगी।