बिहार में महंगाई की मार: सुधा ब्रांड ने दूध के दाम दो से चार रुपये तक बढ़ाए, 24 अप्रैल से लागू होगी नई दर

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार में महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को 24 अप्रैल से एक और झटका लगने वाला है। दरअसल, बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन ने सुधा ब्रांड के दूध के मूल्य में बड़ी वृद्धि की है।

सुधा के विभिन्न श्रेणी के आधा किलो दूध पर दो रुपये एवं एक किलो पर तीन रुपये की वृद्धि की है। वहीं, गाय के दूध यानी काऊ मिल्क पर चार रुपये प्रति किलो की वृद्धि की गई है।

पिछले वर्ष सुधा ब्रांड ने 11 अक्टूबर को दूध के मूल्य में वृद्धि की थी। इसके साथ ही सुधा ने अपने खुदरा विक्रेताओं के लाभ में भी वृद्धि की है। दूध के दामों की बढ़ी हुई दर 24 अप्रैल से लागू की जाएगी।

62 रुपये में मिलेगा फुल क्रीम दूध

फेडरेशन की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, अब ग्राहकों को सुधा ब्रांड का फुल क्रीम दूध 59 रुपये के बजाय 62 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा।

वहीं, टोन्ड दूध की कीमत 46 रुपये से बढ़कर 49 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। गाय का दूधर 48 रुपये प्रति लीटर की जगह पर अब 52 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा।

शक्ति दूध का दाम भी 51 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 54 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

इसके साथ ही टी स्पेशल दूध 45 रुपये से बढ़कर 48 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीटीएम के दाम 42 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए हैं।

बढ़ेगा का रसोई का बजट

सुधा ब्रांड के दूध के दाम बढ़ने से आम लोगों को महंगाई की मार झेलनी होगी। इससे रसोई का बजट बढ़ जाएगा। लोगों का कहना है कि दूध की कीमत बढ़ने से हर माह करीब 300 से 400 रुपये तक का खर्च बढ़ जाएगा।

बता दें कि इससे पहले सुधा ब्रांड के दूध की कीमत अक्टूबर 2022 को बढ़ाई गई थी। जबकि इससे भी पहले 7 फरवरी 2022 को भी दूध के दामों में इजाफा हुआ था।

दूध के नए दाम

  • एफसीएम 500 एमएल- 32 रुपये
  • एफसीएम 1000 एमएल- 62 रुपये
  • शक्ति 500 एमएल- 28 रुपये
  • शक्ति 1000 एमएल- 54 रुपये
  • काऊ मिल्क 500 एमएल- 27 रुपये
  • काऊ मिल्क 1000 एमएल- 52 रुपये
  • टोंड मिल्क 500 एमएल – 26 रुपये
  • टोंड मिल्क 1000 एमएल- 49 रुपये
  • डीटीएम 200 एमएल- 10 रुपये
  • डीटीएम 500 एमएल- 24 रुपये
  • डीटीएम 1000 एमएल- 45 रुपये
  • टी स्पेशल 500 एमएल- 25 रुपये
  • टी स्पेशल 1000 एमएल- 48 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *