बिहार अब नौकरी-रोजगार उत्पन्न करने में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। देसी लेकर विदेशी कंपनियां राज्य में निवेश की तैयारी कर रही है। पिछले कुछ समय में ही कई उद्योगपतियों ने प्रदेश में इन्वेस्ट करने की इच्छी भी जताई है। अच्छी कंपनियों का बिहार आना यहां के युवाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इससे रोजगार के अवसर तो खुलेंगे ही साथ ही साथ जो अच्छे स्तर पर पढ़े-लिखे हैं, उन्हें अब अच्छी नौकरी तलाशने के लिए बिहार से बाहर दूसरे राज्य में जाना जरूरी नहीं होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी बड़ी कंपनियां बिहार में निवेश के लिए जमीन तवाश रही हैं। हिंदुस्तान यूनिलीवर बिहार में 500 करोड़ रुपयों का निवेश कर सकती है। इसके साथ ही अडानी ग्रुप में भी बिहार में निवेश की कोशिशों में है। वहीं हाल ही में कोलकाता में बिहार सरकार को एक इन्वेस्टर मीट में केवंटर्स एग्रो ने 600 करोड़ और जेआईएस ग्रुप की ओर से प्रस्ताव दिया गया था। आईटीसी और पेप्सी जैसी मशहूर कंपनियां ने अपना काम भी शुरू कर दिया है।
बता दें कि हाल ही में ब्रिटानिया कंपनी ने करीब 700 करोड़ के निवेश का मन बनाया है। जल्द ही कंपनी इस ओर काम करना शुरू कर देगी। वहीं बेगूसराय में पेप्सी प्लांट पर काम कर रही है। पिछले दिनों दिल्ली में एक सम्मेलन में अडानी ग्रुप के बिहार उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पैंड्रिक ने भी निवेश की इच्छा जताई थी।