राजधानी पटना के फुलवारी थाने के धर्मपुर गांव में नशा के लिए पैसा नहीं देने पर कलयुगी पुत्र ने पिता की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मृतक बुजुर्ग का नाम राजाराम चौहान है। मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। राजाराम चौहान के छह पुत्र हैं, जिसमें यह नीचे से चौथे नंबर पर है।
यह घटना बुधवार की रात है। मृतक राजाराम चौहान फुलवारीशरीफ थाने के धर्मपुर गांव का रहने वाला था। मृतक की पत्नी लीला देवी ने अपने बयान में कहा कि आरोपित पुत्र धर्मवीर चौहान नशा करने का आदी है। स्मैक, गांजा व अन्य नशीली चीजों का इस्तेमाल करता है। उसके इस आदत से घर के लोग आजिज थे।
घरवालों ने कई बार उसकी नशे की आदत को छुड़ाने की कोशिश की। उसे जहां भी भेजा जाता वह किसी न किसी बहाने नशा कर लेता था। पिता से अक्सर झगड़ाकर वह नशे के लिए पैसा लेता था। जब पिता ने तंग आकर पैसा देने से इनकार कर दिया तो बुधवार की रात चाकू से गर्दन रेतकर मौत के घाट उतार दिया। फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष रफिकुर रहमान ने बताया कि आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था।