बिहार में हवन यज्ञ पर राजनीति तेज: जदयू नेता ने करवाया देश का शुद्धिकरण, भाजपा ने राक्षसों से कर दी तुलना

खबरें बिहार की जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन की शुरुआत हवन से किया। संसद का उद्घाटन तो समाप्त हो गया, लेकिन बिहार में राजनीति शुरू हो गई। अब जदयू नेता नीरज कुमार ने मंगलवार को हवन यज्ञ का आयोजन किया, जिसको लेकर भाजपा और जदयू फिर आमने-सामने है।

दरअसल, नीरज कुमार ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ हवन यज्ञ का आयोजन किया था। नीरज ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के वातावरण का प्रदूषित कर दिया है। वातावरण की शुद्धि के लिए उन्होंने यह हवन यज्ञ किया है।

भाजपा नेता ने राक्षस से की जदयू नेता की तुलना

जदयू नेता के हवन के बाद भाजपा ने उन पर पलटवार किया। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि पुराने जमाने में जब ऋषि-मुनि सिद्धियों के लिए हवन यज्ञ किया करते थे, तो राक्षस उसमें बाधा डाला करते थे।

लोकांत्रिक हवन यज्ञ की सिद्धि कर रहे पीएम- भाजपा

भाजपा नेता ने कहा कि उस वक्त राक्षस यज्ञ में जानवरों की हड्डी, उनके सिर गिरा देते थे। वे चाहते थे किसी तरह यज्ञ की सिद्धि न हो। आज के जमाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकांत्रिक हवन यज्ञ की सिद्धि कर रहे हैं। जब पीएम भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए यज्ञ कर रहे हैं, तब कुछ लोग उसमें तमाम तरह की बाधाएं डाल रहे हैं।

भाजपा नेता बोले- भगवान उन्हें सफल नहीं होने देंगे

भाजपा नेता ने कहा कि जदयू नहीं चाहती है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकतांत्रिक हवन यज्ञ की सिद्धि प्राप्त हो। इसलिए ऐसे लोग तमाम बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं और खुद भी हवन यज्ञ कर सिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं। हालांकि, उन्हें पता नहीं है कि भगवान राम, भगवान कृष्ण उन्हें कभी सफल नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *