बिहार में फ्लैट खरीदने जा रहे हैं तो पढ़ लीजिए ये खबर

खबरें बिहार की

अगर आप राजधानी पटना समेत प्रदेश में फ्लैट खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। बिहार में नियमों की अनदेखी कर रहे बिल्डरों पर लगातार कार्रवाई का दौर जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटीl ने 11 प्रोजेक्ट पर एक्शन लिया है। जरूरी कागजात की वजह से रेरा ने इन प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन एप्लिकेशन रद्द कर दिया है।

जिन 11 बिल्डरों के प्रोजेक्ट के रजिस्ट्रेशन को कैंसिल किया गया है, उनमें 7 अकेले राजधानी पटना के हैं। इनके अलावा गया जिले के दो प्रोजेक्ट हैं, एक-एक भागलपुर और सासाराम के हैं। रेरा ने 6 सितंबर को भी प्रदेश में चल रहे 18 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया था

रेरा की इस कार्रवाई के साथ ही अभी तक सूबे में 29 प्रोजेक्ट पर कार्रवाई की जा चुका है। इस बार जिन 11 बिल्डरों के प्रोजेक्ट के रजिस्ट्रेशन एप्लिकेशन को कैंसिल किया गया है, उनमें 7 अकेले राजधानी पटना के हैं। इनके अलावा गया जिले के दो प्रोजेक्ट हैं, एक-एक भागलपुर और सासाराम के हैं। रेरा ने 6 सितंबर को भी प्रदेश में चल रहे 18 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया था। इनमें राजधानी पटना में सैकड़ों ग्राहकों को घर दिलाने का सपना दिखाने वाले अग्रणी होम्स के सबसे ज्यादा 8 प्रोजेक्ट शामिल थे।

रेरा के अधिकारियों ने बताया कि नक्शे में कमी, रिटर्न फाइल नहीं होने और दूसरे कागजात पूरे नहीं होने पर इन 11 प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन खारिज किया गया है। इससे पहले भी अधिकारियों ने जरूरी कागजात जमा नहीं कराने पर 18 प्रोजेक्ट को रद्द किया था। उस समय अधिकारियों ने प्रोजेक्ट जिन ग्राहकों के पैसे लगे थे उसे दो महीने में ब्याज समेत लौटाने का आदेश भी दिया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *