बिहार में फिर बंद हो रहे स्‍कूल, 23 मई से 14 जून तक गर्मी की छुट्टी घोषित

खबरें बिहार की जानकारी

 बिहार में एक बार फिर स्‍कूल बंद होने जा रहे हैं। घबराइए नहीं, इसका कारण कोरोनावायरस का संक्रमण (CoronaVirus Infection)  नहीं है। दरअसल, स्‍कूलों में 23 मई से 14 जून तक गर्मी की छुट्टियां (Summer Vacation) घोषित कर दी गई हैं। चूंकि 22 मई को रविवार की छुट्टी रहेगी, इसलिए बच्‍चों को 21 मई तक ही स्कूल जाना है।

बच्‍चाें को गर्मी में स्‍कूल जाने से मिली राहत

बिहार में सरकार ने स्‍कूलों के लिए गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है। यह आदेश सभी सरकारी व निजी स्‍कूलों पर लागू रहेगा। 23 मई से 14 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। इससे बच्‍चों को इन दिनों जारी भीषण गर्मी में स्‍कूल जाने

इसके पहले बिहार में गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय लगातार घटाया जाता रहा। बिहार के कई जिलों में अभी 10.45 बजे तक ही स्कूल खुले हुए हैं। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पहले ही कहा था कि जरूरत पड़ी समय से पहले भी स्कूलों में गर्मी छुट्टी हो सकती है।

कुछ अन्‍य राज्‍यों की छुट्टियां, एक नजर

बिहार के अलावा कई अन्‍य राज्‍यों ने भी गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है। आइए डालते हैं नजर…

उत्तर प्रदेश : 21 मई से 30 जून तक।

छत्तीसगढ़ : 24 अप्रैल से 14 जून तक।

ओडिशा : छह जून से 16 जून तक।

महाराष्ट्र : क्लास नौ तक और 11वीं के लिए गर्मी की छुट्टियां दो मई से 12 जून तक। (विदर्भ में गर्मी की छुट्टियां 27 जून तक, शेष महाराष्ट्र में 12 जून तक।)

कर्नाटक : 10 अप्रैल से 15 मई तक।

आंध्र प्रदेश : छह मई से 4 जुलाई तक।

पश्चिम बंगाल : दो मई से।

भोपाल : अधिकतर स्कूलों ने 29 अप्रैल से खुद छुट्टियां कर दीं हैं।

पुडुचेरी : क्लास नौ तक की कक्षाएं 30 अप्रैल से बंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *