बिहार में फिर हनुमंत कथा करेंगे बागेश्‍वर बाबा, इस जिले में हो रही तैयारी; जल्‍द होगा तारीख का एलान

खबरें बिहार की जानकारी

बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर से बिहार में अपना कार्यक्रम कर सकते हैं। बागेश्वर सरकार की हनुमंत कथा शीघ्र ही भोजपुर जिले के उदवंतनगर में होने की बात कही जा रही है।

हालांकि,अभी तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कार्यक्रम के लिए सहमति मिलने की बात बताई जा रही है। श्री बागेश्वर बिहार फाउंडेशन आरा का एक शिष्यमंडल पिछले दिनों श्री बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री महाराज से मिला था।

अभी प्रशासन से अनुमति बाकी

उनसे आग्रह किया है कि भोजपुर जिले के उदवंतनगर श्री हनुमंत कथा के लिए सहमति प्रदान करें। गुरुदेव ने शिष्यमंडल को आश्वाशन दिया है कि बहुत जल्द है तिथि की घोषणा की जाएगी।

आयोजन समिति के प्रमुख बिट्टु विराट ने कहा कि आयोजन कि तैयारी शुरू हो चुकी है। यह पूरा आयोजन बागेश्वर बिहार फाउंडेशन के राज शेखर के तत्वाधान में बागेश्वर बाला जी की कृपा तथा श्री गुरुदेव धीरेन्द्र शास्त्री महाराज के आशीर्वाद से पूरा किया जायेगा।

इसे लेकर नौ अगस्त 2023की तिथि में श्री बागेश्वर बिहार फाउंडेशन के नाम से एक प्रेस नोट भी जारी हुआ है, जो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, कार्यक्रम के लिए नियमानुसार जिला प्रशासन की अनुमति लेना भी अनिवार्य है।

मई में पांच दिन के लिए पटना आए थे बागेश्वर सरकार

मालूम हो कि विगत 13 से 17 मई के बीच बाबा बागेश्वर ने पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा की थी और दिव्‍य दरबार भी लगाया था, जहां उन्हें सुनने और देखने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

उस समय आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का यह कार्यक्रम काफी विवादों में रहा था, क्योंकि लालू के बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने उनका विरोध किया था, जब बाबा बागेश्वर का पटना आगमन हुआ था तो इस पर भी खूब राजनीति हुई थी।

भाजपा नेताओं ने बागेश्वर सरकार के आगमन को लेकर काफी सक्रियता दिखाई थी, जबकि महागठबंधन की सरकार पर उनके कार्यक्रम को सहयोग नहीं करने के भी आरोप लगे थे।

पटना पहुंचे ही बोले थे बिहार उनकी आत्मा है…

पटना एयरपोर्ट पर महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि बिहार मेरी आत्मा है। इस दौरान भाजपा सांसद सांसद मनोज तिवारी और राम कृपाल यादव भी उनके साथ दिखे। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे बागेश्वर धाम ने बिहारी अंदाज में कहा था रउआ सब ठीक बानी ना..।

बाबा बागेश्वर का पांच दिनों का यह दौरा काफी सुर्खियों में रहने के बाद जब 17 मई को संपन्न हुआ था। जाते समय उन्होंने दोबारा बिहार आने की बात कही थी। अब एक बार फिर जब भोजपुर जिले के उदवंत नगर में उनके द्वारा हनुमंत कथा का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है तो एक बार फिर बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन का कार्यक्रम चर्चा में है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *