अगिनपथ योजना का बिहार के अलग-अलग जिलों में जमकर विरोध हो रहा है। प्रदर्शनकारी युवाओं के निशानें पर सबसे अधिक भारतीय रेल है। नालंदा में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने इस्लामपुर स्टेशन पर इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को आग के हवाले कर दिया, जिससे एसी समेत करीब 4 बोगी धू-धू कर जलने लगी।
ट्रेन में आग लगाने से पूर्व छात्रों ने जमकर उत्पात मचाते हुए एसी बोगी में तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया। छात्रों की संख्या बल के सामने पुलिस बलों की संख्या कम पड़ गयी। अगलगी की घटना को रोकने का पुलिस पदाधिकारियों ने प्रयास किया, मगर छात्रों के भीड़ के कारण कामयाब नहीं हो सकें।
इस दौरान स्टेशन परिसर पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।