बिहार में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है। जिस तरह केसों में बढ़ोतरी हो रही है, इसे संभवित चौथी लहर भी कही जा सकती है। बिहार में पिछले 24 घंटे में 226 नए मामले सामने आए। वहीं राजधानी पटना में ही पिछले पांच दिनों में चौथी बार संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा 100 के पार हो गया है।
शनिवार को कुल 114 नए संक्रमित मिले। इससे पहले 28 जून को 124, 29 जून को 102 और शुक्रवार एक जुलाई को 103 संक्रमित मिले थे। 30 जून को 90 संक्रमित मिले थे। सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर सात सौ के पार पहुंच गई है। जिले में अब कुल सक्रिय संक्रमित 704 हो गए हैं।
पटना के बाद सहरसा में 13, भागलपुर में 10, रोहतास में 8, बेगूसराय व मुजफ्फरपुर में 7-7, गया में 6, खगड़िया व मुंगेर में 5-5, गोपालगंज व समस्तीपुर में 3-3, भोजपुर-दरभंगा-जहानाबाद-नालंदा-सीतामढ़ी-वैशाली में 2-2 लोग कोरोना से पीड़ित हैं। इसके अलावा लखीसराय, पूर्णिया, सारण, मधेपुरा में 1-1 पीड़ित सामने आए हैं। सूबे में सक्रिय मरीजों की संख्या 1114 हैं। रिकवरी रेट 98.39 फीसदी है। अबतक 819797 लोग ठीक भी हुए हैं।