बिहार में कैंसर के मरीजों को अब ICU बेड की नहीं होगी समस्या, राजधानी में ही मिलेगा आधुनिक इलाज।।

खबरें बिहार की जानकारी

पटना के महावीर कैंसर संस्थान में 30 बेड की अत्याधुनिक ICU बनाई गई है। बिहार के मरीजों को अब इसका लाभ मिलने से इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। 30 बेड के अत्याधुनिक ICU का लोकार्पण डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने संयुक्त रूप से किया है।

कैंसर के इलाज में अब नहीं जाना होगा मुंबई

 

डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद का कहना है कि राज्य सरकार की सोच है कि कैंसर जैसी बीमारी के लिए मुंबई या अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़े। इस बीमारी के इलाज को लेकर राज्य में ही व्यवस्था की जा रही है। 130 करोड़ की लागत से आईजीआईएमएस में कैंसर संस्थान का निर्माण किया गया है। SKMCH मुजफ्फरपुर में 200 करोड़ की लागत से एटोमिक रिसर्च सेंटर के सहयोग से कैंसर अस्पताल का निर्माण होना है। इसके अलावा टाटा कैंसर इंस्टीच्यूट के सहयोग से इसी वर्ष 4 फरवरी ‘कैंसर डे’ के अवसर पर 13 जिलों में डिटेक्शन सेंटर खोले गए हैं।

 

गरीब मरीजों के लिए बड़ा सहारा::

संस्थान के सचिव कुणाल ने बताया कि बिहार के गरीब मरीजों के लिए इस कैंसर संस्थान द्वारा अन्य जगहों पर कैंसर अस्पताल खोले जाने हैं। बेगूसराय के अलावा अयोध्या में राघव आरोग्य मंदिर के नाम से अस्पताल का निर्माण किया जाना है। इस संस्थान द्वारा बिहार के गरीब मरीजों का ना सिर्फ इलाज होता है, बल्कि उनका देखभाल भी सही तरीके से होता है। इसके लिए संस्थान के अज्ञात दानदाता धन्यवाद के पात्र हैं, जिससे बिहार के गरीबों का कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज संभव हो रहा है।

 

अनुदान से कैंसर का हो रहा इलाज::

स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि राज्य के अंदर गरीब कैंसर मरीजों के इलाज के लिए राज्य सरकार की तरफ से सहायता प्रदान की जा रही है। यहां इलाज कराने वाले मरीजों को मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान राशि भी 15 दिनों के अंदर भेज दी जाती है, जिससे राशि के अभाव में किसी मरीज का इलाज बाधित न हो। इसके लिए संस्थान का भी सहयोग समय-समय पर मिलता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *