बिहार में बाबा बागेश्वर चीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत पहले से हिंदु राष्ट्र है इसे हिंदु राष्ट बनाने की जरूरत नहीं है, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि किसी ने उनसे पूछा कि बाबा जी आप कहते है कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा, क्य संभव है? तो उन्होंने कहा- भारत पहले से हिंदु राष्ट्र है, बनाने की जरूरत नहीं है। इस दौरान बाबा ने यह भी कहा कि केवल घोषणा होना बाकि है. चीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि बागेश्वर सरकार सबकी अर्जी सुनते हैं. उन्होंने भी अपनी अर्जी लगाई है,
भारत जल्द बनेगा हिंदु राष्ट्र’
बाबा बागेश्वर ने नौबतपुर के तरेत पाली मठ में भव्य कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब भगवान राम की कृपा होगी तो भारत हिंदु राष्ट्र बन जायेगा, उन्होंने यह भी कहा कि यह जल्द होने वाला है. आपको बता दें कि इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे. गिरिराज सिंह रविशंकर प्रसाद विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी जैसे बड़े बीजेपी के नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए. फिलहाल, सम्राट चौधरी और रविशंकर प्रसाद कार्यक्रम से चुके है. इन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया,
बिहार में अब आएगी राम की बाहर’
बाबा बागेरने कार्यक्रम में भोजपुरी में भी संवाद किया था इन्होंने कहा था कि दुनिया में आदमी और हो ता… बाकि सब इंसान न होला इसके अलावा इन्होंने बिहारियों की जमकर तारीफ की, बाबा ने कहा कि बिहारी सब पर भारी होता है. बिहार माता जानकी की देवी है. देवी जानकी भक्ति की मूर्ति है. इसलिए बिहार भक्ति की धरती है.
बिहार ने दुनिया को दिया शुन्य धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी बताया कि बिहार ने दुनिया को शुन्य दिया. आर्यभट्ट की धरती धन्य है. बता दें कि यहां सुंदर कांड पर पांच दिन कथा होने वाली है. बाबा ने यहां बड़ी घोषण करते हुए कहा कि जबतक बिहार राम म नहीं हो जाता वह बिहार आते रहेंगे यहां बताया गया कि बिहार में अब राम की बाहर आयेगी. यहां यह भी बताया गया कि राज्य में राम जी जानकी जी की कृपा और जल्द परिवर्तन
‘हिंदुओं को संगठित होना चाहिए’
संगठित होने को लेकर बाबा ने कहा कि हनुमान जी ने लकानी को मुठी बांधकर मारा. यह सिखाता है कि जब भी कोई हम पर हमला करें तो संगठित हो जाना चाहिए ऐसे ही हिंदुओं को भी किसी बाहरी प्रहार का सामना करने के लिए संगठित हो जाना चाहिए. सही वक्त पर मुट्ठी बनिये,