बिहार की यह महिला अकेले 65 परिवारों का करती है छठ! 33 सालों से उठा रही इतने सूप

खबरें बिहार की जानकारी

छठी मैया की महिमा तो सभी जानते हैं, पर इस महिला पर वो कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं. भागलपुर में एक ऐसी महिला छठ व्रती हैं जो करीब हर वर्ष 100 से अधिक सूप उठाती है. इस बार वो 127 सूप उठा कर छठी मैया की आराधना करेंगी. दरअसल हम बात कर रहे हैं भागलपुर के रहने वाली संध्या मिश्रा की. संध्या मिश्रा करीब 33 वर्षों से छठ करते आ रही हैं. उनसे बिहार ही नहीं रांची, बेंगलुरु, खगड़िया, नागपुर से लोग छठ करवाने आते हैं.

इसको लेकर संध्या मिश्रा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने 1989 में पहली बार छठ किया. मेरे सासू मां का मन था कि मैं छठ करूं. मुझे पुत्र की प्राप्ति नहीं हो रही थी. तभी मैने छठी मईया से पुत्र मांगा. मुझे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई, तभी से छठ करने लगी.

पहली बार 11 सूप से की थी छठ
संध्या ने बताया कि एक वर्ष 2021 में सबसे अधिक 137 सूप से छठ की थी. उन्होंने बताया कि मैंने पहली वर्ष 11 सुप किया उसके बाद जो लोग यहां आते मन्नत मांगते उनकी मुरादें पूरी होती तो वो यहां छठ कराते हैं. ऐसे में इस बार 65 परिवार का छठ कर रही हूं. सबसे खास बात की ये सिर्फ बिहार के ही परिवार नहीं है. इसमें रांची, बेंगलुरु, खगड़िया, नागपुर से भी छठ कराने यहां पहुंचते हैं.

करीब 4 घंटे पानी में रहना है पड़ता
संध्या ने बताया कि इसके लिए करीब 4 घंटे पानी मे रहना पड़ता है. लेकिन कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं इतना सूप करती हूं. सभी का सहयोग मिलता है. सभी मिल-जुल कर पर्व मनाते हैं. आपको बता दें कि छठ बिहार का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. ऐसे में बाहर में रहने वाले लोग भी बिहार जरूर पहुंचते हैं. ऐसी मान्यता है कि छठ पर्व में जो भी मन्नतें मांगते हैं वह जरूर पूर्ण होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *