इन दिनों सोशल मीडिया पर लोकगायिका संजू सिंह का एक गीत लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस गीत के बोल हैं ‘नशा नाश करेला बांध ल गठरिया ए भईया, एक दिन बिकी हे तोहर खेतवा और बधारिया ए भईया’.
बता दें कि लोकगायिका ने इस गीत को गाकर कुछ दिनों पहले अपने फेसबुक और यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. इस गीत ने अब तक लाखों व्यूज बटोरे हैं. इस गीत को सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने सराहा है. अधिकतर कमेंट का लब्बोलुआब है कि मौजूदा समय को देखते हुए लोकगायिका ने सटीक गीत गया है. उनका कहना है कि यह गीत समाज को संदेश देता है. नशा से नाश होने की बात बिल्कुल ठीक कही गई है.
नशा त्यागने की अपील
लोकगायिका संजू सिंह ने बताया कि एक तरफ जहां सरकार नशा के खिलाफ कई तरह के अभियान चला रही है, तो वहीं दूसरी ओर जो नशेड़ी हैं, वे अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. रोकने की तमाम कोशिशों के बावजूद वे कहीं न कहीं से नशासेवन कर ही लेते हैं. लोकगायिका ने बताया कि इस गीत को उनके पति कमांडेंट वीके सिंह ने लिखा है और आवाज मैंने दी है. उन्होंने बताया कि इस गीत का उद्देश्य यही है कि समाज को नशा के खिलाफ जागरूक किया जाए. उन्हें बताया जाए कि नशा ऐसी बुरी लत है जो एक बार लगने के बाद पूरे घर को बर्बाद कर देती है. संजू सिंह ने बताया कि शुरू में लोग नशा शौक से करते हैं फिर वह आदत बन जाती है. यह आदत व्यक्ति के जीवन में बर्बादी का सबसे बड़ा कारण बन जाती है.