पटना-अंडर-20 एशियन सेवन-ए-साइड रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेनेवाली भारतीय टीम के चयन के लिए मुंबई में इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन की ओर से चयन सह ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप के लिएं बिहार की तीन खिलाड़ियों श्वेता शाही (नालंदा), उषा कुमारी (सिवान) और संध्या कुमारी (शेखपुरा) का चयन किया गया है।
यह चयन भुवनेश्वर में आयोजित फ़ेडरेशन कप रग्बी चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। कैंप 19 जुलाई से 2 अगस्त तक लगेगा। इसके उपरांत चयनित खिलाड़ी 4 और 5 अगस्त हांगकांग में होनेवाली अंडर-20 एशियन सेवन-ए-साइड रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगे।