बिहार में युवा क्रिकेटरों के राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर दिखाने का बढ़िया मौका है। राजधानी पटना में अंडर 19 क्रिकेट का ट्रायल 13 सितंबर से शुरू होने वाला है। इस दौरान उभरते खिलाड़ी अपने हुनर की झलक दिखा सकेंगे। पटना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (पीडीसीए) की एडहॉक कमेटी बुधवार से शाखा ग्राउंड में 19 साल से कम उम्र के क्रिकेटरों का ट्रायल करेगी।
एडहॉक कमिटी के पास पटना जिले में क्रिकेट गतिविधियों के संचालन की जिम्मेदारी है। यह ट्रायल राजेंद्र नगर के रोड नंबर 7 के पास स्थित शाखा ग्राउंड में होगा। 13 सितंबर सुबह 9 बजे से अंडर 19 ट्रायल शुरू हो जाएगा।
पीडीसीए की एडहॉक कमेटी के सदस्य रहबर आबद्दीन ने बताया कि अंडर 19 ट्रायल के जरिए बिहार में क्रिकेट की छिपी प्रतिभाएं उभरकर सामने आएंगी। वहीं, जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। पीडीसीए की एडहॉक कमेटी के चेयरमैन रवि किरण के अलावा चार सदस्यों की टीम को पटना में क्रिकेट की गतिविधियों को संचालित करने की जिम्मेवारी मिली है।