बिहार के रण में जिला प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू की.यहां पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दौरान केंद्र पर ही वोटरों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टाम को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया. जो लोग स्वेच्छा से वैक्सीन लगवाना चाह रहे थे, उन्हें डोज लगाई गई.
मतदान केंद्रों पर बने सेंटर्स पर कोरोना की कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान पहली डोज और दूसरी डोज दोनों लगाई गईं. सारण जिला प्रशासन की ये पहले स्थानीय लोगों को काफी पसंद आई. यही वजह रही कि वोटरों ने बढ़कर चढ़कर वैक्सीन लगवाई,
जिलाधिकारी खुद एक डॉक्टर
पंचायत चुनाव के लेकर सारण के जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचन्द्र देवरे, जो खुद MBBS हैं, उन्होंने ये अनोखी पहल शुरू की. इसके तहत मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई. ताकि जो लोग बिना वैक्सीन लिए आ रहे हैं, उन्हें टीका लगाया जा सके.
सारण में जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई ये पहल वोटरों के लिए काफी मददगार रही. लोगों के बिना इंतजार किए आसानी उ से वैक्सीन लग गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहल काफी अच्छी रही. अन्य जिलों में भी इसे अपनाना चाहिए. ताकि राज्य में जल्द से जल्द वैक्सीनेशन हो सके