बिहार के इस मंदिर में नवरात्रि पर नहीं रखा जाता है कलश, जानें क्या है मान्यता

आस्था खबरें बिहार की

सनातन धर्म में नवरात्रि पूजन का विशेष महत्व माना जाता है. ऐसे में लोग नवरात्रि के मौके पर 9 दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा भी करते हैं. इस पूजा में कलश स्थापना की जाती है. पर पूर्णिया के इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर में कलश स्थापित नहीं होती है. यहां सिर्फ जयंती से पूजा होती है. माता कामाख्या मंदिर में कलश नहीं बिठाया जाता है. सिर्फ जयंती गिराकर ही मां के नौ स्वरूपों की पूजा आराधना की जाती है. यह मंदिर लगभग 700 साल पुराना है. यह मंदिर पूर्णिया जिला के केनगर प्रखंड के मजरा पंचायत के भवानीपुर में स्थित है.आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

कलश नहीं सिर्फ जयंती से होती मां की पूजा

बिहार के पूर्णिया के माता कामाख्या मंदिर में कलश नहीं स्थापित नहीं किया जाता है, यहां सिर्फ जयंती की पूजा होती है. इसकी मुख्य वजह स्पष्ट बताते हुए माता कामाख्या मंदिर के पुजारी गौरीकांत झा, पवन झा, स्थानीय भोला यादव, राजेंद्र यादव ने बताया कि नवरात्रि के मौके पर माता कामाख्या मंदिर में कलश नहीं बिठाया जाता है. सिर्फ जयंती गिराकर ही मां के नौ स्वरूपों की पूजा आराधना की जाती है.

वहीं मौजूद लोगों ने कहा इस मंदिर में मां दुर्गा की कोई प्रतिमा भी स्थापित नहीं है. साथ-साथ सबों ने कहा यह माता का सिद्ध पीठ है माता खुद आदि शक्ति है..वो खुद शक्ति देती हैं वो किन्ही से शक्ति नहीं लेती. जिस कारण इस मंदिर में लोग पूजा अर्चना करने आते हैं. हालांकि मौजूद सभी लोगों ने कहा कि नवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ में काफी कमी आ जाती है. वहीं श्रद्धालु ना के ही बराबर आते हैं. सभी लोग अपने-अपने घरों में और इधर-उधर पूजा पाठ में लगे रहते हैं

मंदिर में पूर्णिया ही नहीं बल्कि बिहार भारत सहित अन्य से भी लोग आकर पूजा अर्चना करते हैं. इस मंदिर में आने वाले भक्तों की निश्चित ही हर तरह की मां मुरादे पूरी करती है. यह मंदिर लगभग 700 साल पुराना है. यह मंदिर पूर्णिया जिला के केनगर प्रखंड के मजरा पंचायत के भवानीपुर में स्थित है..

नवरात्रि पूजा के समय श्रद्धालु में होती है कमी

पुजारी गौरीकांत झा ने बताया कि नवरात्रि पूजा के दौरान अगर दिन मंगलवार आ जाता है. ऐसे दिन में अगर बाहर से श्रद्धालु अपने साथ बलि प्रथा के चढ़ावा को नहीं लाते हैं तो ऐसी स्थिति में मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा उसे दिन अपने खर्चे पर बलि प्रथा की शर्तों को पूरा किया जाता है. मौजूद लोगों ने कहा माता कामाख्या सिद्धि पीठ है. जिस कारण यहां हर मंगलवार को बलि प्रथा होती रहती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *