बिहार के इस जिले में तेजी से बढ़ रहा आई फ्लू, 10 में से 6 मरीज संक्रमण की चपेट में

खबरें बिहार की जानकारी

बदलते मौसम होने के कारण बिहार के किशनगंज जिले में आंखों का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां हर 10 में से छह मरीज इससे संक्रमित पाये जा रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आने पर स्वस्थ व्यक्ति भी इस संक्रमण की चपेट में आ जा रहे हैं. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक इससे प्रभावित हो रहे हैं. संक्रमित मरीजों की तादाद दिनों-दिन बढ़ती जा रही है.

किशनगंज सदर अस्पताल के सीएमओ डॉ. कौशल किशोर प्रसाद ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि यह बीमारी घरों में एक-दूसरे से फैल रही है. यह वायरल डिजीज है. ख़ास कर के बरसात के दिनों ज्यादातर लोग इस संक्रमण की चपेट में आ जाते हैंं. उन्होंने आई फ्लू से बचने के लिए पर्सनल हाईजीन को मेंटेन करने की सलाह दी. विशेष कर बरसात के दिनों में इस पर खास ध्यान देने की जरूरत है. पर्सनल हाईजीन जैसे रोजाना स्नान करें, साफ-सुथरा कपड़े पहनें, हाथ और मुंह धोने के लिए हैंडवाश या साबुन का इस्तेमाल करें, और सबसे जरूरी बात है कि संक्रमित रोगियों से बचें.

आई-फ्लू संक्रमण उमस भरी गर्मी व बारिश के दौरान फैलता है. यह संक्रमण एक-दूसरे से भी फैलता है. बड़ी संख्या में आंखों के संक्रमण से पीड़ित रोगी रोजाना किशनगंज सदर अस्पताल में आ रहे हैं. आई फलू की चपेट में बच्चे व महिलाओं की तादाद ज्यादा देखी जा रही हैं. यह संक्रमण देखते ही देखते आंखों में नजर आने लगता है. इससे बचने के लिए व्यक्ति को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. यदि आंख आये या आई-फ्लू के लक्षण दिखें तो प्रभावित व्यक्ति को फौरन डॉक्टर से चेकअप करवाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *