बिहार के आठ जिलों में कोरोना के कुल 57 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 236 हो गई है।
पटना जिले में 34, भागलपुर में नौ, खगड़िया में पांच, मुंगेर में चार, दरभंगा में दो, पूर्वी चंपारण में एक, नालंदा जिले में एक और पूर्णिया जिले में एक नया संक्रमित पाया गया है।
उधर, जिन जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या अधिक है, उसमें पटना जिले में 128, भागलपुर जिले में 21, गया जिले में 16, मुंगेर जिले में 14 और खगड़िया जिले में 13 शामिल हैं।
राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से कोरोना मरीजों के जांच, इलाज के लिए सभी जिलों का टोल फ्री मेडिकल हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
इस हेल्पलाइन पर मरीज 24 घंटे अपने नजदीक के अस्पताल की जानकारी, चिकित्सीय परामर्श, इलाज के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की जानकारी, उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों जिसमें गर्भवती महिलाओं व गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से परामर्श ले सकते हैं।
कोविड पाजिटिव मरीजों को भर्ती कराने के लिए मुफ्त एंबुलेंस की सेवा की सुविधा बहाल की गई है।