बिहार के 28 जिलों में जल्द खुलेगा ट्रैफिक थाना: 4215 पुलिसकर्मी होंगे तैनात; गृह जिले में नहीं मिलेगी पोस्टिंग

खबरें बिहार की

वैशाली, बक्सर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, गोपालगंज समेत राज्य के 28 जिलों में जल्द ही ट्रैफिक थाना खोला जाएगा। नए ट्रैफिक थाने खुलने के बाद सभी 40 पुलिस जिलों में यातायात के लिए अलग से ट्रैफिक बल तैनात होगा।

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नए ट्रैफिक थानों के लिए 4215 पुलिसकर्मियों का पद स्वीकृत कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। उम्मीद है, जल्द ही इसकी अनुमति मिल जाएगी। वर्तमान में राज्य के 12 जिलों में 15 ट्रैफिक थाने हैं, जिनके लिए 2750 पुलिसकर्मियों का पद स्वीकृत है।

एडीजी के अनुसार, जिन 28 जिलों में ट्रैफिक थाने की स्थापना की जानी है, उन्हें दो भागों में बांटा गया है। 23 बड़े जिलों में ट्रैफिक के लिए 165-165 पुलिसकर्मी जबकि अरवल, नवगछिया जैसे पांच छोटे जिलों के लिए 84 पुलिस बल की स्वीकृति का प्रस्ताव है। सभी जिलों में यातायात नियंत्रण के लिए डीएसपी भी दिया जाएगा। इसके अलावा इंस्पेक्टर, दारोगा व सिपाही आदि की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

एक तिहाई महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी मोर्चा

ट्रैफिक थानों में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियोंं के लिए गाइडलाइन भी तय कर दी गई है। ट्रैफिक थानों में एक तिहाई महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। ट्रैफिक थाने में प्रतिनियुक्ति के लिए पुलिसकर्मियों का चयन स्क्रीनिंग कमेटी करेगी।

चयन के बाद पुलिसकर्मियों को यातायात प्रबंधन से जुड़ा विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके बाद ही ट्रैफिक थानों में ड्यूटी लगाई जाएगी। बिना प्रशिक्षण किसी भी पुलिसककर्मी को ट्रैफिक थाने में नहीं रखा जाएगा। इसके अलावा किसी भी जिले के ट्रैफिक थाने में तीन साल से ज्यादा पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं की जाएगी। गृह जिले में किसी भी हाल में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं होगी।

इन जिलों में खुलेंगे ट्रैफिक थाने

अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, भभुआ, बक्सर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, खगडि़या, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, नवादा, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, बगहा, नवगछिया।

अभी 12 जिलों में 15 ट्रैफिक थाने

राज्य में नवगछिया और बगहा को मिलाकर कुल 40 पुलिस जिले हैं। वर्तमान में राज्य के 12 जिलों में 15 ट्रैफिक थाने कार्यरत हैं। सबसे अधिक तीन ट्रैफिक थाने गांधी मैदान, बाइपास और सगुना, पटना जिले में है। गया में दो ट्रैफिक थाने हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, आरा, सारण, बिहारशरीफ, दरभंगा, मुंगेर, बेगूसराय, पूर्णिया और कटिहार में एक-एक ट्रैफिक थाना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *