बिहार में राजधानी पटना समेत प्रदेश के मौसम में सोमवार से बदलाव देखने को मिल रहा है। मानसून मजबूत होने से पटना समेत अन्य जिलों में वर्षा में तेजी आई है।
मौसम विभाग ने अपने अनुमान बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बताया है कि किसानों के लिए यह बारिश कैसी रहने वाली है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को पटना समेत 22 जिलों में झमाझम वर्षा की संभावना है। वहीं, अधिसंख्य जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात व मेघ गर्जन की चेतावनी है।
पटना समेत सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल, अररिया में अति भारी वर्षा की आशंका है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, सहरसा, भागलपुर के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26 अगस्त तक प्रदेश में मानसून का मजबूत प्रभाव बना रहेगा। इस दौरान प्रदेश में झमाझम वर्षा से खेती-किसानी को लाभ मिलेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि मानसून ट्रफ अमृतसर, करनाल, मेरठ, लखनऊ, गया, मालदा, नागालैंड होते हुए असम की ओर गुजर रही है।
वहीं, चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र मध्यप्रदेश के आसपास बना हुआ है। इनके प्रभाव से राज्य में वर्षा का प्रभाव चार दिनों तक बना रहेगा।
बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत उत्तरी व दक्षिणी भागों के अधिसंख्य स्थानों पर झमाझम वर्षा से मौसम सुहाना बना रहा। पूर्वी चंपारण के पताही में सर्वाधिक वर्षा 146.6 मिमी, पटना में 52.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
पटना व आसपास इलाकों में सोमवार की शाम से ही मौसम में बदलाव आते ही लोगों को उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए रहने के कारण कई स्थानों पर हल्की वर्षा तो कहीं बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना बना रहा। पटना में 2.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं गया में 20.0 मिमी, डेहरी में 13.4 मिमी, बांका में 19.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
इन शहरों में दर्ज की गई वर्षा
पूर्वी चंपारण के पताही में 146.6 मिमी, अररिया के फारबिसगंज में 136.2 मिमी, मुजफ्फरपुर के सरैया में 126.0 मिमी, पूर्णिया के जलालगढ़ में 108.6 मिमी, पूर्णिया के अमौर में 100.4 मिमी, मधेपुरा में 88.6 मिमी, मुजफ्फरपुर के कुमारखंड में 68.8 मिमी, पूसा में 58.0 मिमी, पटना में 52.5 मिमी, बेगूसराय के बरौनी में 44.2 मिमी, सारण के दीघवारा में 42.2 मिमी, दरभंगा के बेनीबाद में 37.5 मिमी, मुजफ्फरपुर में 34.8 मिमी, पटना के बिहटा में 33.4 मिमी, सारण के जलालपुर में 34.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई