पूर्णिया में अब ट्रैफिक कंट्रोल स्मार्ट होने जा रहा है. अब ट्रैफिक पुलिस नहीं ट्रैफिक सिग्नल लाइट संभालेगी यातायात की सुगमता. मंत्री से लेकर अधिकारीयों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करना पड़ेगा. पूर्णिया नगर निगम के सिटी मैनेजर शेखर कुमार कहते हैं कि पूर्णिया नगर निगम के द्वारा पूर्णिया के प्रमुख चौराहा पर ट्रैफिक लाइट सिगनल सिस्टम लगाना शुरू हो गया है. जिससे लोगों को आवागमन में आसानी होगी, तो ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगा.उन्होंने कहा अभी तत्काल दुर्गा पूजा से पहले तक पूर्णिया के मुख्य तीन चौराहे पर लगेगा.जिससे सभी लोगों को आसानी होगी.
इन तीन चौराहों पर काम शुरू
सिटी मैनेजर ने कहा की नगर निगम के तहत अभी वर्तमान में तीन चौराहों पर लगाने का काम चल रहा है. आर एन साह चौक, गिरजा चौक और लाइन बाजार जो दुर्गा पूजा से पहले पूरा कर लिया जाएगा. हालाँकि उन्होंने कहा अन्य जगह पर लाइट कटिहार मोड , नेवालाल चौक लाल चौक, बेलोरी चौक सहित अन्य जगहों पर लगाया. पहले फेज में दुर्गा पूजा से पहले इन तीन जगह पर लाइट लगाने का काम पूर्ण कर लिया जायेगा, बांकी अन्य जगहों पर लगाया जायेगा.
ऑटो मेटिक काम करेगा लाइट
शेखर कुमार ने कहा यह ऑटोमेटिक चेंज कर सिग्नल समय के अनुसार काम करेगी और जो टाइम फिक्स किया जाएगा. उसे टाइम पर यह वर्तमान में या लाइट ऑटोमेटिक चेंज करेगी. इसमें टाइमिंग सेट किया जाएगा. उसे टाइम के हिसाब से लोगों को लाल हरी और पीली बत्ती के सिग्नल मिलते रहेंगे. जिससे जब चाहे ऑटोमेटेकली फिक्स कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसमें बैकअप पावर बटन है, लाइट चले जाने के बाद भी यह ऑटोमेटिक काम करेगा. जिसे यातायात विभाग के द्वारा समय निर्धारित कर दिया जाएगा.
यातायात नियमों का पालन करना जरूरी
पूर्णिया वासियों को अब ट्रैफिक लाइट लगने से लोगों को धीरे-धीरे आदत पड़ जाएगी. पहले ट्रैफिक पुलिस को काफी मेहनत करना पड़ता था. अब ट्रैफिक पुलिस साइड में रहेंगे वह देखेंगे और इससे ट्रैफिक पुलिस के काम में काम होंगे. लोगों को भी सिग्नल देखने में आसानी होगी और लोग जान सकेंगे की कितने समय के लिए कहां-कहां ट्रैफिक लगती है. लोग अपने समय अनुसार काम पर निकल सकते हैं. अपना काम कर सकते हैं. साथ-साथ वह कहते हैं अब ट्रैफिक सिग्नल पर बड़े-बड़े अधिकारी एवं मंत्रियों सहित अन्य सभी यातायात के नियमों का पालन करेंगे.