अभी अभी बड़ी खबर आ रही है। बिहार में नीतीश के इस्तीफे से मचे घमासान के बीच खबर आ रही है कि राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी की तबियत खराब हो गई है।
उन्हें नाक में इन्फेक्शन हो गया है। उनकी तबियत खराब होने के कारण उन्हें IGIMS के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं।
हालांकि उनका मेडिकल बुलेटिन अभी जारी नहीं किया गया है। महागठबंधन में टूट के बाद नीतीश ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। इसके बाद से बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। नीतीश और भाजपा के विधायक राज्यपाल भवन के सामने जमावड़ा लगा हुआ है।