बिहार में इस बार सरकार और एनडीआरएफ की टीम ने पहले से ही बाढ़ जैसी आपदा से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है। इस क्रम में मंगलवार को एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन ने अपनी सात टीमों को बिहार के संवेदनशील जिलों के लिए बिहटा से रवाना किया।
बिहटा के सिकंदरपुर स्थित एनडीआरएफ कैंप में प्रेस वार्ता आयोजित कर कमांडेंट विजय सिन्हा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने सात टीमों की मांग की थी और उसी के आधार पर इन टीमों को रवाना किया गया है।
इस बार गोपालगंज, दरभंगा, सुपौल, मुज्जफ्फरपुर और बेतिया पर ज्यादा ध्यान दिया है गया और इन्हीं जगहों पर टीमें भेजी गयी है जो अभी से ही वहां पूरे अत्याधुनिक उपकरणों के साथ तैनात रहेंगे।