पटना : इस बार बिहार सरकार अपने सभी कर्मचारियों को दशहरा के पूर्व वेतन का भुगतान करने जा रही है. सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह तोहफा देने की घोषणा की है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार राज्यकर्मियों को दशहरा व दुर्गापूजा के पूर्व ही वेतन का भुगतान करेगी.
इस आशय के प्रस्ताव को मंगलवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपनी स्वीकृति दे दी. सुशील मोदी ने बताया कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, पदाधिकारियों व सभी राज्य कर्मियों को इस माह का वेतन 21 से 23 सितम्बर के बीच भुगतान कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि हाईकोर्ट दुर्गा पूजा व गांधी जयंती के मौके पर 24 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक बंद रहेगा. इस बात को देखते हुए छुट्टी के पूर्व वेतन भुगतान का अनुरोध वित्त विभाग से किया गया था. इसके अलावे वित्त विभाग के कर्मियों ने भी दुर्गा पूजा के पूर्व वेतन भुगतान के लिए आवेदन दिया था.