दरभंगा में आई बाढ़ के बाद बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ विदेशी संस्थाओं ने भी हाथ बढ़ाया है. पीड़ितों का दर्द देखकर दरभंगा के जिलाधिकारी के पास प्रतिदिन आर्थिक मदद देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं.
ऐसे ही इंडोनेशिया, ताइवान और नेपाल के कुछ विदेशी मेहमान के साथ-साथ मुम्बई की टीम भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दरभंगा पहुंची है.
दरभंगा के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को मदद पंहुचा रहे हैं. पहले फेज़ में ये लोगों को खाने-पीने का सामान लेकर बर्तन और नए कपड़े बांट रहे हैं. पहले ही दिन ये लोग तक़रीबन हज़ार बाढ़ पीड़ित लोगों के बीस राहत का वितरण किया.
दरभंगा के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आए विदेशी मेहमानों का न सिर्फ स्वागत किया है बल्कि इनके प्रयासों की भी खूब सराहना की है. साथ ही लोगों को भी दिल खोलकर इस आपदा के समय में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है.