दृढ़ इच्छा शक्ति, लगन और कड़ी मेहनत से भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र के हरिओ गांव निवासी स्वर्गीय रामानंद राय का पोता सत्यम कुमार अपने अकादमी जीवन के पहले प्रयास में ही आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गया।
सत्यम का लेफ्टिनेंट में चयन से हरिओ गांव में खुशी की लहर है। सत्यम के पिता किसान राजेश राय और मां बाबी देवी बेटे की सफलता से गदगद हैं। सत्यम का कहना है कि उसे देश सेवा की चाहत थी। उसे लेफ्टिनेंट बनने से वह अवसर मिल गया है।
सत्यम कुमार को वर्ष 2013 में पहले प्रयास में ही एनडीए की परीक्षा में सफलता मिली। नेशनल डिफेंस एकेडमी से मई 2016 में पासिंग आउट परेड के बाद सत्यम ने इंडियन मिलिटरी एकेडमी में प्रवेश किया।
Pages: 1 2