Electronic Manufacturing
बिहार में आइटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आइटी) क्षेत्र के विकास के लिए रोड मैप बना रही है।
इस रोड मैप में बिहटा में एकड़ में आइटी पार्क, राजगीर में आइटी सिटी का निर्माण, राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर आइटी टावर का निर्माण और बीआइटी पटना में इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना शामिल है।
सरकार का फोकस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण क्षेत्र में बिहार को electronic manufacturing हब बनाने पर है। आइटी सेक्टर का रोड मैप बनाने के लिए एक सप्ताह के अंदर कंसल्टेंट एजेंसी नियुक्त करने की संभावना है।
पिछले दिनों आइटी मंत्री डॉ. अशोक चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में रोड मैप का मसला उठा था। मंत्री ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण क्षेत्र में बिहार में उपलब्ध संभावनाओं को देखते हुए युवाओं को विशेष प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया था।
इसके अलावा उपलब्ध अन्य संभावानाओं पर कार्य करने के लिए आइटी सेक्टर के विकास का रोड मैप बनाए जाने की बात कही थी।
सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट अथॉरिटी (आइडीए) की बैठक में इस मसले पर अंतिम सहमति बनेगी।
इससे पहले मंत्री के स्तर पर कंसल्टेंसी एजेंसी के कार्यकलाप और उसके द्वारा बिहार में किए गए कार्यो पर चर्चा होगी।