अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है। नीतीश ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर पलटवार किया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार में चुवान करवाने को तैयार हैं। चाहे तो कल चुनाव करा लें। लेकिन यूपी और बिहार के लोकसभा सीटों का भी वो चुनाव कराएं। नीतीश ने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में कृषि संकट से गुजर रहा है। लागत में बढ़ोतरी हो रही हैं मगर मूल्य में वृद्धि नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने किसानों से जो वादा किया था वह पूरा नहीं हुआ। अमित शाह द्वारा गांधी जी को बनिया कहे जाने पर नीतीश ने कहा कि अमित शाह कुछ भी बोलते रहते हैं। हम उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते।