पटना: बिहार पुलिस में 1717 पदों पर दारोगा की बहाली होने वाली है। इसके लिए दी गयी प्रारंभिक लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
शुक्रवार को परिणाम घोषित हुआ। अब सफल अभ्यार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। बहाली की प्रक्रिया बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा की जा रही है। जितनी रिक्त सीटें हैं उससे 20 गुणा ज्यादा परीक्षाथियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है। बता दें कि प्रारंभिक लिखित परीक्षा के लिए 4 लाख 28 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। 11 मार्च को लिखित परीक्षा आयोजित की थी।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए पिछले साल अक्टूबर महीने में विज्ञापन निकाला गया था। इसके बाद अभ्यर्थियों ने पिछले वर्ष 24 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया था।
Source: etv bihar