बिहार ने अपने तीन नए बिजलीघरों के लिए केंद्र से कोल ब्लॉक मांगा है। इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्रीय कोल मंत्रालय को झारखंड स्थित पोखरिया पहाड़पुर कोल ब्लॉक का कोयला देने का अनुरोध किया है।
बिहार का कहना है कि ये कोल ब्लॉक बिहार के निकट हैं, लिहाजा यह अधिक उपयोगी होंगे। राज्य में तीन बिजलीघरों का निर्माण प्रस्तावित है। इनमें बक्सर के चौसा के अलावा भागलपुर के पीरपैंती और लखीसराय के कजरा में 660 मेगावाट की दो-दो यूनिटें लगनी हैं।
इसमें सैद्धांतिक रूप से बिहार को 85 फीसदी हिस्सेदारी दी गई है। चौसा के लिए सतलज जल विद्युत निगम (एसजेवीएनएल), जबकि पीरपैंती के लिए एनएचपीसी और कजरा के लिए एनटीपीसी से एमओयू किया गया है।