बिहार में दरोगा बनने की है चाहत तो हो जाएं तैयार, निकली बंपर बहाली, जानें योग्यता

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार के युवा अब दरोगा बनने के लिए तैयार हो जाएं. 1275 पदों पर दरोगा की बहाली आई है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने दारोगा के 1275 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. आवेदन की शुरूआत आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर 5 अक्टूबर 2023 से हो रही है. एप्लाई करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2023 है. रिक्तियों में 441 पद अनारक्षित वालों के लिए है. एससी के 275 पद, एसटी के 16 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 238 पद, पिछड़ा वर्ग के 107 पद, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 82 पद, ईडब्ल्यूएस के 111 पद और ट्रांसजेंडर के 05 पद आरक्षित हैं.

इसके लिए प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और फिजिकल टेस्ट का आयोजन होगा. तीनों चरणों से गुजरने वाले युवाओं को जो वर्दी मिलेगी उसपर दो स्टार चमकेंगे.

आयु सीमा
18 वर्ष से 37 वर्ष के युवा जो किसी भी विषय में ग्रेजुएट हों वे अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आयु की गणना 01 अगस्त 2023 से होगी. इसके साथ ही अलग-अलग वर्गों के उम्मीदवारों को उनकी श्रेणी के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी वर्ग के महिला/पुरुष/ थर्ड जेंडर हों 700 रुपए फीस है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष/महिला, वर्ग की महिला अभ्यर्थियों एवं थर्ड जेन्डर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क है.

शारीरिक योग्यता
अनारक्षित (सामान्य) वर्ग और पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर होना चाहिए. अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर होना चाहिए. सभी वर्गों की महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊंचाई 155 सेन्टीमीटर और न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए. सीना की बात करें तो अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) और फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा).

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर – 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) होना चाहिए.

कैसे होगा चयन
आवेदन करने के बाद योग्य उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा. पहला चरण है प्रारंभिक लिखित परीक्षा जो बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा. प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर होगा, जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. इसमें सामान्य ज्ञान और समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे. इसको पास कर अगले चरण के लिए योग्य बनने के लिए 30 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा.

प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुना सफल अभ्यर्थियों का चयन मेधा क्रमानुसार आरक्षण कोटिवार किया जाएगा.

दूसरा चरण : मुख्य लिखित परीक्षा. इसमें दो पत्र होंगे. दोनों लिखित परीक्षाओं में गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जाएगा. उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जाएगी.

तीसरा चरणशारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा.

दौड़ पुरुषों के लिए
एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा 6 मिनट 30 सेकंड है. इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे.

महिलाओं के लिए
एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा 6 मिनट है. इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित होंगी.

ऊंची कूद
पुरुषों को न्यूनतम 4 फीट और महिलाओं को न्यूनतम 3 फीट कूदना होगा.

लम्बी कूद
पुरुषों को न्यूनतम 12 फीट और महिलाओं को न्यूनतम 9 फीट कूदना होगा.

गोला फेंक
पुरुषों को 16 पाउण्ड का गोला न्यूनतम 16 फीट फेंकना होगा. जबकि महिलाओं को 12 पाउण्ड का गोला न्यूनतम 10 फीट फेंकना होगा.

फाइनल मेरिट कैसे बनेगी
अन्तिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी. फिजिकल टेस्ट में सिर्फ पास होना अनिवार्य होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *