पटना: बिहार कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी ईएलएसएन बाला प्रसाद को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपना विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया हैI केन्द्र सरकार के नोटिफिकेशन के बाद बिहार सरकार ने बाला प्रसाद को नई जिम्मेवारी संभालने को बिहार से रिलीव कर दिया है।
बाला प्रसाद 1986 बैच के आईएएस अधिकारी है फिलहाल वह जेनरल एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में डिपार्टमेंटल इनक्वारी कमिश्नर के पद पर तैनात थे। गौरतलब है कि बाला प्रसाद राज्यपाल रहते हुए श्री रामनाथ कोविंद के साथ प्रधान सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं।