अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एमबीबीएस कोर्स की प्रवेश परीक्षा में जमुई जिले के झाझा के ऋषभ राज ने 99.99 फीसद पर्सेटाइल के साथ छठी रैंक प्राप्त की है।
ओबीसी कैटेगरी में वह ऑल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके पिता झाझा में छोटे दुकानदार हैं। बड़ी बहन आइएसएम धनबाद में पढ़ाई कर रही है। ऋषभ मैटिक झाझा के संत जोसेफ स्कूल से 92.8 फीसद और 12वीं राजधानी के नेउरा स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल से 96.5 फीसद अंकों के साथ किया है।
डॉ. एजीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानने वाला ऋषभ मेडिकल की तैयारी कोटा में रहकर भी किया है। वहीं, चौथी रैंक प्राप्त करने वाले नीपुण चंद्रा का परिवार ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाला है।