शिक्षकों के भारी विरोध और इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन बहिष्कार की खबरों के बीच छात्रों के लिए एक अच्छी खबर भी आ रही है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को जानकारी दी है कि इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उसकी मॉनिटरिंग भी लगातार की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो।
बिहार बोर्ड की ओर से दी गयी जानकारी की मानें तो कई जिलों में मूल्यांकन का कार्य समाप्त हो गया है और पटना के अलावा कई जगहों पर कार्य अपने अंतिम दौर में है। बोर्ड के मुताबिक अब शिक्षकों को वहां भेजा जा रहा है, जहां ज्यादा कॉपियां बच गयी हैं। साथ ही, आठ केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य समाप्ति की ओर है।