मैट्रिक रिजल्ट: टॉप टेन में हैं कुल 21 विद्यार्थी, यह भी जानिये किस जिले का क्या है परफॉरमेंस?
इस बार बिहार मैट्रिक के टॉप टेन लिस्ट में कुल 21 विद्यार्थी हैं. इन सभी विद्यार्थियों ने 454 से लेकर 465 अंक हासिल किये हैं.
सबसे ज्यादा पांच छात्र-छात्राएं नौवें पोजिशन पर हैं. वहीं चार छात्र छठे पोजिशन पर हैं. तीन-तीन छात्रों ने चौथे और सातवें पोजिशन पर कब्जा जमाया है. बाकी पहले, दूसरे, तीसरे, पांचवें, आठवें और दसवें पोजिशन पर एक एक विद्यार्थी ने अपनी जगह बनायी है.
मैट्रिक टॉप टेन:
1 प्रेम कुमार श्री गोविंद हाईस्कूल मानो, लखीसराय 465
2 भव्या कुमारी सिमुलतला आवासीय स्कूल, जमुई 464
3 हर्षिता कुमारी सिमुलतला आवासीय स्कूल, जमुई 462
4 अनिल कु रॉय कार्कुन लाल सिंह स्कूल आल्ताहाट, किशनगंज 460
4 शुभम कु पांडे एसजेआर हाईस्कूल, विशुनपुर 460
4 शिवम कुमार सिमुलतला आवासीय स्कूल, जमुई 460