बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आज शाम में जारी होने जा रहा है। बोर्ड के रिजल्ट की प्रतिष्ठा बढ़ी है, अब देश में सबसे सबसे पहले रिजल्ट देने लगा है। लेकिन कुछ सालों पहले तक यही बिहार बोर्ड अपनी लेटलतीफी व भ्रष्टाचार के लिए बदनाम था। पाप का घड़ा फूटा तो बोर्ड के अध्यक्ष सहित कई सफेदपोश सलाखों के पीछे पहुंच गए। इसका निमित्त बनी एक ऐसी टॉपर लड़की, जिसे अपने विषय का नाम भी पता नहीं था। उसने परीक्षा की कॉपियों में फिल्मी गाने व तुलसीदास प्रणाम लिखे और टॉपर बन गई। साल 2016 के इंटरमीडिएट आर्ट्स की उस टॉपर रूबी राय (Ruby Roy) के रिजल्ट को बोर्ड ने रद कर दिया, लेकिन उसे भष्टाचार की पूरी व्यवस्था को ध्वस्त करने का श्रेय तो दिया ही जाना चाहिए।
बिहार के वैशाली जिला स्थित भगवानपुर के अमर गांव की रहने वाली रूबी राय के स्वजन गांव में रहते हैं। रूबी इस वक्त कहां है, इसकी जानकारी नहीं मिली है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रिजल्ट के विवाद के बाद परिवार वाले रूबी को घर से बाहर जाने नहीं देते थे। उसकी पढ़ाई भी छूट गई थी।