बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड12वीं के रिजल्ट घोषित करने की तारीख जारी कर दी है। बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे 10 मई को जारी किये जायेगें.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति राज्य में सेकेंड्री और हायर सेंकेंड्री की परीक्षा आयोजित कराता है. इसके लिये बोर्ड दो बार परीक्षायें आयोजित करता है. एक वार्षिक परीक्षा और दूसरी पूरक परीक्षा. बोर्ड की वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च जबकि पूरक परीक्षा अगस्त सितंबर में होती है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का मुख्यालय पटना में है. इसके अध्यक्ष आनंद किशोर और सचिव अनुप कुमार सिन्हा हैं.
बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का रिजल्ट मई महीने के अंत या जून के पहले सप्ताह में करता है. रिजल्ट देखने के लिये बोर्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों व्यवस्था रखता है. इसके लिये बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.nic पर क्लिक कर के रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट का प्रकाशन अखबारों में भी किया जाता है