आजकल लोग बदलते जमाने के साथ अपने खान-पान में भी लगातार बदलाव करते आ रहे हैं. वहीं कई लोगों को फास्ट फूड में चाट, चाऊमीन, बर्गर पिज़्ज़ा सहित अलग-अलग चीजें अच्छी लगती हैं. कई लोगों को एग रोल, मोगलई पराठा सहित अन्य चीज के ज्यादा शौकीन होते हैं. ऐसे में अगर आप पूर्णिया में है और आप पूर्णिया में मोगलई पराठा खाना चाहते हैं, तो आप पूर्णिया के इस 28 साल पुराने दुकान में बेहतरीन स्वाद ले सकते हैं.
जानकारी देते हुए भजन दा फास्ट फूड दुकान के मालिक भजन दा बताते हैं कि वह पूर्णिया के चित्रवानी रोड के इसी जगह पिछले 28 वर्षों से अपनी दुकान चलाते आ रहे हैं. साथ ही साथ वह अपनी दुकान में मुगलई पराठा, एग रोल, मोमोज, चिकन रोल, चाउमीन चिली सहित अलग-अलग चीज लोगों को खिलाते हैं. हालांकि उन्होंने कहा अब तक 28 साल में अपने मोगलई पराठा का स्वाद अभी बरकरार रखा है. जिस कारण लोग उनके दुकान पर मोगलाई पराठा का स्वाद लेने जरूर आते हैं.

घंटों इंतजार करने के बाद भी ग्राहक मोगलई पराठा खाकर जाते हैं. भजन दा कहते हैं कि उनका दुकान शाम के 4:00 से रात के 10 :00 बजे तक खुली रहती है. इस दौरान ही वह मुगलई पराठा सहित लोगों को खिलाते हैं.
ग्राहकों ने बताया स्वाद
वहीं मुगलई पराठा खाते ग्राहकों ने बताया कि भजन दा के दुकान पर काफी स्वादिष्ट मोगलाई पराठा मिल जाता है. ₹180 से मोगलाई पराठा का शुरुआत हो जाती है. जिस कारण वह लोग लगातार इनके दुकानों के मुगलई पराठा का स्वाद लेने आते हैं .अगर आपको भी बेहतरीन स्वाद का आनंद लेना हो तो आप इस दुकान पर आकर समय के अनुसार पहुंच सकते हैं और खा सकते हैं