बिहार में यहां लगेगा सबसे बड़ा रोजगार मेला, इतने पदों पर होगी बहाली, जानें वेतन

जानकारी

भोजपुर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बड़ी संख्या में जॉब कैंप लगने वाला है. इसके लिए जिला नियोजनालय कार्यालय में संपर्क कर सकते है. इस जॉब कैंप का आयोजन 9 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक सदर प्रखंड के जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर होगा. कैंप में विभिन्न पदों के 100 सीट पर नौकरी दी जायेगी. जॉब कैम्प की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी नूर अहसन के द्वारा दी गई है.

इन पदों पर होगी बहाली
जॉब कैंप में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. जॉब कैंप जिला नियोजनालय के तरफ से लगाया जा रहा है. इस कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी AVSAR HR SERVICE INDIA PVT LMTD में अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार कैंपस में चयन करेगी. इसमें असिस्टेंट, पीकर और पैकर पद पर चयन होगा. शैक्षणिक योग्यता 10 वीं होनी चाहिए. इससे ऊपर के कोई भी अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं. जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है की वे NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर अवश्य निबंधित हो. कंपनी की ओर से आयोजित इस कैंप में भोजपुर के युवा भाग ले सकते हैं.

सैलरी के साथ मिलेगी यह सुविधा भी
कैंपस चयन के बाद कंपनी द्वारा 18 से 40 वर्ष तक के पुरुष एवं महिला बेराजगारों को असिस्टेंट, पीकर, पैकर पद के लिए कुल 100 होनहार युवाओं को रोजगार मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को 10500 से ले कर 14500 तक वेतन दिया जायगा. इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो, बायोडाटा (रिज्यूम ) और सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है

 

यहां निबंधन जरूरी
इस जॉब कैम्प में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हो पाए है, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन अपना निबंधन करा सकते है

साथ ही जिला नियोजनालय, भोजपुर में ऑनलाइन निबंधन करा सकते है और कैम्प में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ ले सकते है. जॉब कैम्प में प्रवेश निःशुल्क है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *